Rajasthan Post Office Recruitment 2021 – राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 :- राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका, इंडिया पोस्ट ऑफिस ने राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए ओफिसल नोटिफिकेसन जारी कर दिया है। यह भर्ती कुल 22 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।यह भर्ती डाक विभाग द्वारा राजस्थान सर्किल के लिए पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आयोजित कराई जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। Rajasthan Post Office Recruitment 2021 के लिए ऑफलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2021 से लेकर 06 दिसंबर 2021 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढलें।

 

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Postwise Vacancy Details

  • Postal assistant postal sorting assistant – 9 post
  • Postman – 8 post
  • Multi tasking staff MTS – 5 post

 

Age Limit For Rajasthan Post Office Bharti 2021

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 के लिए सभी पोस्ट हेतु आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है, पोस्टल असिस्टेंट/शॉटिंग असिस्टेंट एवं पोस्टमैन की पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष तक रखी गई है, इसके अलावा मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती के लिए आयु की गणना 06 दिसंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी। और आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

Application Fees For Rajasthan Post Office Vacancy 2021

राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करना होगा।

 

Education Qualification For Rajasthan Post Office Recruitment 2021

  • Postal Assistant, Postal Sorting Assistant- 12th Pass + Computer Certificate + Sports Eligibility(Sports Certificate)
  • Postman- 12th Pass + Computer Certificate + LMV Driving License + Sports Eligibility
  • MTS- 10th Pass + Sports Eligibility.

 

Salary/Payscale For Rajasthan Post Office Recruitment 2021

  • MTS: Rs. 18000-56900 (Level-1 in Pay Matrix)
  • PostaPostman : Rs. 21700-69100 (Level 3 in Pay Matrix)
  • Postal Assistants/Sorting Assistants : Rs. 25500-81100 (Level 4 in Pay Matrix)

 

How To Apply Offline For Post Office Recruitment 2021

राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने का तरिका हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है, जिससे अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने
से पहले अभ्यार्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ ले।

  • सबसे पहले आपको डाक विभाग की ओफिसल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का Print आउट निकाल कर उसमें पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद आप लोगों को कैटेगरी के अनुसार पोस्ट ऑफिस में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन करते समय एप्लीकेशन फॉर्म में पोस्ट का नाम अवश्य लिखें “APPLICATION FOR THE POST OF POSTAL ASSISTANT/ POSTAL ASSISTANT (SBCO)/ SORTING ASSISTANT/ POSTMAN/ MTS UNDER MERITORIOUS SPORTS SPORTS QUOTA IN RAJASTHAN POSTAL CIRCLE” Post Applied For: Sports Discipline:

 

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Offline Form Sending Address

Rajasthan Post Office Bharti 2021 का फॉर्म भरने के बाद में फार्म को इस पते पर आपको भेजना होगा “The Assistant Director (Rectt), O/o the Chief Postmaster General, Rajasthan Circle, Sardar Patel Marg, C-Scheme, Jaipur- 302007″

Rajasthan Post Office Recruitment 2021 Important Links And Dates

Form Start Date – 25/10/2021
Form Last Date – 06/12/2021
Official Notification – Click Here
Official Website – Click Here

Leave a Comment