Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Notification, Syllabus, Admit Card 

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Notification, Syllabus, Admit Card  :- Motor Vehicle Sub Inspector Bharti 2021 Notification राजस्थान परिवहन विभाग ने एक ओर नई भर्ती का नोटिफिकेसन जारी किया हैं। यह भर्ती 197 मोटर वाहन उप निरीक्षकों के रिक्त पदों के लिए की जाएगी। राजस्थान परिवहन विभाग एस आई भर्ती 2021 के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। राजस्थान परिवहन विभाग एस आई भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 दिसम्बर 2021 से शुरू होकर 03 जनवरी 2022 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की परीक्षा तिथि 12/02/2022 एवं 13/02/2022 रखी गई है। RSMSSB Motor Vehicle Sub Inspector Bharti 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी नीचे दी गई है। ओनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार ओफिसल नोटिफिकेसन जरुर पढ लें। Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 परिक्षा तिथी जारी डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है 

 

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Postwise Vacancy Details

RSMSSB Motor Vehicle Sub Inspector Bharti 2021 का ओफिसल नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है, यह भर्ती कुल 197 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

  • कुल पद – 197 पद
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र – 168 पद
  • अनुसूचित क्षेत्र – 29 पद

 

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Age Limit

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष हो सकती हैं, आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी और यह भर्ती 2013 के बाद अब आयोजित हो रही हैं जिस कारण अभ्यर्थीयों आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट दी गई है।

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Application Fees

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 के लिए सभी अभ्यर्थीयों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क रखा गया है –

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 ₹ रखा है।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 ₹ रखा है।
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 ₹ रखा है।
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही आवेदन शुल्क 250 ₹ रखा है।

 

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Education Qualification

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास एवं डिपलोमा पास रखी गई है। और इसके अलावा अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाईल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाईल कार्यशाला में PETROL और DIESEL इंजन के हल्के मोटर वाहन, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की मरम्मत का कम से कम 01 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।
  • मोटरसाईकिल, भारी माल वाहनों एवं भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए / प्राधिकृत करने के लिए परिवहन यान श्रेणी का ड्राईविंग लाईसेन्स होना अनिवार्य होगा। इस अधिसूचना में अन्तर्विष्ट कोई बात उन व्यक्तियों पर जिनके नाम 01 जुलाई, 1989 से पूर्व मोटर वाहन निरीक्षक अथवा सहायक मोटर वाहन निरीक्षक (किसी भी नाम से जाने जाते हो) के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा के विचाराधीन थे अथवा उस अधिकारी पर जो 01 जुलाई, 1989 से पूर्व ऐसे पद पर नियुक्त किया गया हो, अथवा उस अधिकारी पर जो किसी गैर तकनीकी प्रकृति के कृत्यों को पूरा करने के लिए किया गया हो, लागू नहीं होगी।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Selection Process

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट एवं डोक्युमेंट वेरिफिकैस्न के आधार पर किया जाएगा। यहां तक दी गई, जानकारी संभावित जानकारी है, संपूर्ण एवं सत प्रतिशत सही जानकारी के लिए ओफिसल नोटिफिकेसन का इंतजार करें ,और ओफिसल वेबसाइट को समम समय पर विजिट करते रहें।

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Exam Date

राजस्थान परिवहन विभाग एस आई भर्ती 2021 के लिए संभावित परिक्षा तिथी जारी कर दि गई है, इस भर्ती के लिए संभावित परिक्षा तिथी 12/02/2022 से 13/02/2022 रखी गई है

 

Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 Syllabus Pdf Download

राजस्थान परिवहन विभाग एस आई भर्ती 2021 के लिए सैलेबस जारी कर दिया गया है, आप ओफिसल वेबसाइट के माध्यम से सैलेबस डाउनलोड कर सकते हैं, और हमने आपकी सुविधा के लिए सैलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है

  • Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Syllabus – Click Here 

 

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment 2021 Important Links And Dates

Form Start Date 02/12/2021
Form Last Date 03/01/2022
Exam Date Notice  Click Here 
Official Notification Click Here
Syllabus Click Here 
संशोधित विज्ञप्ति  Click Here 
Official Website Click Here

Leave a Comment