Disclaimer:- Ptecrampurjalalpur.in एक आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और न ही किसी भी सरकारी संस्था / मंत्रालय के साथ जुड़ी है। हमारी वेबसाइट पर सरकारी योजनाएं सभी सरकारी भर्तियां व शिक्षा संबंधी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट से व न्यूज़ पेपर से व अलग – अलग स्रोतों से ऑनलाइन और ऑफलाइन सरकारी नौकरियों / जॉब की जानकारी इकट्ठा की जाती हैं।
आप सभी से निवेदन है की किसी भी सरकारी नौकरियों / जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व कृपया अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी ऑफिसियल विज्ञापन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ लें। हम पूरा प्रयास करते हैं की लोगों तक बिलकुल सही जानकारी पहुंचे लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता , Ptecrampurjalalpur.in पर हुई किसी भी गलती की वजह से अगर किसी को कोई भी नुकसान होता है तो हम इसके जिम्मेदार नहीं हैं।
Ptecrampurjalalpur.in पोर्टल में पद और विभाग का नाम हिन्दी भाषा में अनुवाद किया जाता है, इसमें कोई विसंगति या अस्पष्टता या क्कोई गलती है, तो Ptecrampurjalalpur.in किसी भी तरह की अनजाने त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जो हमारी वेबसाइट Ptecrampurjalalpur.in में प्रकाशित की गयी हैं। Ptecrampurjalalpur.in में थर्ड पार्टी की सामग्री, विज्ञापन या वेबसाइटों के लिए हाइपरलिंक्स शामिल हो सकते हैं। आप स्वीकार करते हैं और सहमति देते हैं कि Ptecrampurjalalpur.in ऐसे संसाधनों या वेबसाइटों से उपलब्ध किसी भी विज्ञापन, उत्पाद या संसाधन का समर्थन नहीं करता है।