About Us

About Us :- प्यारे दोस्तों Ptecrampurjalalpur.in एक जॉब पोर्टल है, जो आप को देश भर में जारी होने वाली सरकारी नौकरियों की अपडेट सबसे पहले देती हैं| हमारी वेबसाइट आपको हिन्दी भाषा में जानकारी उपलब्ध करवाती है, यहाँ पर सभी राज्यों की सरकारी नौकरी की जानकारी दी जाती है| आज इस समय में सरकारी नोकरी की अपडेट मिलना बहुत कठिन हैं इसीलिए Ptecrampurjalalpur.in आपके लिए सरकारी विभागों में चल रही नौकरी की अपडेट सबसे पहले और उसे आसान भाषा में अपने वेबसाइट पर अपडेट करते हैं।

Ptecrampurjalalpur.in पर डाली जाने वाली प्रत्येक नौकरियों में हम उसके आवेदन शूरू होने की तिथि, आवेदन के अंतिम की तिथि, योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोक्सस, सैलरी, आवेदन शुल्क और सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ साथ एडमिट कार्ड और सिलेबस, रिजल्ट आदि की जानकारी भी देते है| जिससे इन सभी जानकारियों को पता करने में आप का समय बचता है।

Ptecrampurjalalpur.in पर आप को सरकारी नौकरियों के अलावा बोर्ड/संस्था/यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म , रिजल्ट्स , मेरिट लिस्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाती हैं।

Ptecrampurjalalpur.in में आपको सरकारी योजना/SarkariYojana की भी जानकारी दी जाती है, यहाँ केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई नई और पुरानी सभी सरकारी योजनाओं (SarkariYojana) की जानकारी दी जाती है। जहां से आप सरकारी योजना(SarkariYojana) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और सरकारी योजना के लिए आवेदन (SarkariYojana Apply) के प्रोसेस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यहां पर आपको सरकारी योजना लिस्ट (Sarkari Yojana List, SarkariYojana) की भी जानकारी दी जाती है ।