Aadhar Card PVC Print Online 2021 | घर बैठे मंगवाए प्लास्टिक आधार कार्ड :- घर बैठे मंगवाए प्लास्टिक आधार कार्ड 2021, आधार कार्ड (Aadhar Card PVC) आज एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है। बैंक खाता खुलवाना हो या पैन कार्ड बनवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो और कई तरह की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ में लाभ उठाने तथा बहुत से जरूरी कार्यों के लिए यह बहुत जरूरी है। इसके अलावा कई जगहों पर इसे पहचान के तौर पर काम में लिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह हर जगह अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी पहचान के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है।

पुराने आधार कार्ड कि समस्याएं
आधार कार्ड के साथ सबसे बड़ी समस्या इसका आकार और इसके कागज की सुरक्षा होती है क्योंकि जेब में रखने पर पसीने या बारिश के मोसम मैं पानी से खराब होने का डर बना रहता है। इसके समाधान के लिए UIDAI ने Aadhar Card PVC कार्ड पर प्रिंट करना शुरू किया है। जिसमे कई तरह के सिक्यूरिटी फीचर भी शामिल किये गए है। PVC Aadhar Card पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
UIDAI पीवीसी कार्ड सर्विस कब शुरु हुई
आधार कार्ड की सुरक्षा और आपकी सुविधा को देखते हुए UIDAI ने पिछले साल प्लास्टिक (PVC Card) से बने आधार कार्ड बनाने शुरू किए थे। प्लास्टिक से बने आधार कार्ड पेपर से बने आधार कार्ड की तुलना में काफी छोटा, सुरक्षित एवं टिकाऊ होता हैं। ये कार्ड आकार में बिल्कुल आपके ATM Card जितना बड़ा होता है जिसे आसानी से वॉलेट (जेब) में रखा जा सकता है। जैसा कि अभी हमने आपको बताया था कि पेपर से बने आधार कार्ड वॉलेट में रखने से खराब हो जाते हैं, पीवीसी आधार कार्ड वॉलेट में भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इतना ही नहीं, ये पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होगा।
Benefits Of PVC Aadhar Card
पीवीसी आधार कार्ड (Aadhar Card PVC) का लाभ यह है कि यह लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में आकर्षक है। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, Secure QR Code, Guilloche Pattern, Ghost Image & Micro Text है। पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) है जो प्लास्टिक का बना होता है। यह आपके पॉकेट में आसानी से आ जाता है। इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है।
How To Print PVC Aadhar Card ( पिवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये )
आधार कार्ड PVC कार्ड आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।
- आधार कार्ड PVC कार्ड (Aadhar Card PVC ) आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ओफिसल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर Get Aadhar के ऑप्शन के अंदर Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना हैं।
- फिर अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स में भरकर SEND OTP पर क्लिक करना है।
- यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक या रजिस्टर नहीं है तो My Mobile Number is Not Registered पर क्लिक करके आप कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकते है
- आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा। OTP भरने के बाद आपको आपके आधार कार्ड की डिटेल्स दिखाई पड़ेंगी उसके बाद आपको Make Payment पर क्लिक करना होगा।
- पेमेंट के लिए आप कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें।
- पेमेंट के बाद इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज के द्वारा पहुंच जाएगी।
- कुछ दिनों बाद आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा पहुंच जाएगा।